सूरत में उत्तर भारतीयों पर नहीं हुआ हमला:  प्रदीप सिंह जाडेजा

गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि सूरत में उत्तर भारतीयों पर हमले की एक भी घटना नहीं हुई है और बिहार के जिस युवक की मौत हुई है उसे प्रवासियों के खिलाफ हमले से जोड़ना निंदनीय;

Update: 2018-10-15 15:35 GMT

पटना। गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि सूरत में उत्तर भारतीयों पर हमले की एक भी घटना नहीं हुई है और बिहार के जिस युवक की मौत हुई है उसे प्रवासियों के खिलाफ हमले से जोड़ना निंदनीय है।

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की ओर से आज यहां श्री जाडेजा के जारी संदेश में कहा गया है कि सूरत में उत्तर भारतीयों पर हमले की एक भी घटना नहीं हुई है और बिहार के जिस युवक की मौत हुई है उसे प्रवासियों के खिलाफ हमले से जोड़ना निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में छह करोड़ गुजरातियों के साथ ही अन्य राज्यों से यहां आने वाले लोगों का भी योगदान रहा है। ऐसे में सभी को सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

जाडेजा ने कहा कि गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुये हमले की एक भी घटना सूरत में नहीं हुई है। शनिवार को बिहार के युवक अमरजीत की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को उत्तर भारतीयों पर हुये हमले से जोड़ने के जो प्रयास हो रहे हैं, वह दुखद है।

मंत्री ने कहा कि सूरत में वर्षों से उत्तर भारत के लोग रह रहे हैं। साथ ही यहां उनके खिलाफ हमले जैसी कोई घटना नहीं हुई है। इससे अापासी भाईचारे की भावना मजबूत हुई है और लोग बिना किसी भय के शांतिपूर्वक रह रहे हैं। वहीं, गुजरात छोड़कर जाने वाले लोग भी लौट रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News