एटीएम ड्राई, फिर कैश की किल्लत

नोटबंदी के बाद पहली बार भारतीय स्टेट बैंक पेंड्रा रोड में कई दिनों से पैसों की कमी के कारण ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है;

Update: 2017-04-11 13:03 GMT

गौरेला। नोटबंदी के बाद पहली बार भारतीय स्टेट बैंक पेंड्रा रोड में कई दिनों से पैसों की कमी के कारण ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेस्ट की इस ब्रांच में पैसे की किल्लत होने की वजह से नगर के 5 एटीएम सभी ड्राई हैं पैसों की कमी के असर क्षेत्र के संचालित अन्य बैंकों दिन में इलाहाबाद बैंक ग्रामीण बैंक,  बैंक कॉपरेटिव बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस पर भी पड़ा है जहां खाताधारकों को उनकी जरूरत के मुताबिक पैसे नहीं मिल रहा है यह है कि यदि उपभोक्ता सुबह बैंक में लाइन में लगता है तो उसके दूसरे उपभोक्ता का पैसा जमा करने पर ही भुगतान हो पा रहा है  यदि रकम बड़ी हुई तो बैंक कितनी रकम के जमा होने का इंतजार करता है जिसके बाद खाताधारकों को भुगतान हो पा रहा है यही स्थिति गौरेला पेंड्रा मरवाही  तीनों क्षेत्रों की है।

लाखों के सिक्के पर ग्राहक लेना नहीं चाहते 
एक समय से बैंकॉक में सिक्के के लिए खाता धारको को अप्रोच लगाकर सिक्के प्राप्त करते थे यही नहीं समय समय पर नेताओं मंत्रियों को सिक्के से तोड़ने वाले खाताधारक भी बैंक से सिक्का देने पर भी नहीं लेना चाहते यही वजह है कि बैंक में आरबीआई द्वारा भेजे गए लाखों के सिक्के अभी भी चेस्ट में मौजूद है।

लोग पास रख रहे नगदी  
नोटबंदी के बाद भारी मात्रा में नगदी डालने के बावजूद बैंक में नकदी की वापसी नहीं होना आर बी आई एवं केंद्र सरकार के नए नए नियमों के कारण तो नहीं जिसमें खाताधारकों को मन में यह बात बैठ गई कि जितना हो सके नगदी अपने पास रख ले क्या पता कल इससे और कोई कड़ा नियम आ जाए पैसा कम होने की वजह ट्रांजैक्शन में लग रहे टैक्स 3 बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन में 150 रूपय एवं हर ट्रांजैक्शन में लगने वाले चार्ज तो कहीं इसकी मुख्य वजह तो नहीं।
 

रिजर्व बैंक से आपूर्ति नहीं
रिजर्व बैंक से पैसे नहीं आ रहे है ,और हमारे पास सिक्के बहुत है लेकिन कोई लेने तो तैयार नही है बीमारी एवम अन्य प्रमुख्य जरूरतों के लिए ब्रांच से ही दे रहे है।
पवन कुमार, मुख्य शाखा प्रबंधक एसबीआई  

Tags:    

Similar News