केजरीवाल की जमानत याचिका को लेकर आतिशी ने किया ED पर हमला

आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 7 दिन की जमानत याचिका बढ़ाने को लेकर ED से सवालो का प्रहार किया है और कहा कि ये वही ED है जिसने शरथ रेड्डी और राघव मँगुटा को पीठ दर्द होने पर ही इन्हें Permanent Bail देते हैं।;

Update: 2024-05-30 18:14 GMT

नई  दिल्ली। आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 7 दिन की जमानत याचिका बढ़ाने को लेकर ED से सवालो का प्रहार किया है और कहा कि ये वही ED है जिसने शरथ रेड्डी और राघव मँगुटा को पीठ दर्द होने पर ही इन्हें Permanent Bail देते हैं। 


जबकि केजरीवाल जी Heart, Kidney के Check Up और Cancer के PET Test के लिए 7 दिन की अंतरिम जमानत माँग रहे हैं तो ED और मोदी के वकील इसका विरोध कर रहे हैं।

साथ ही आतिशी ने ये भी कहा कि जब अरविन्द केजरीवाल ED की न्यायिक हिरासत में थे , तो उनका 7 किलो वजन काम हो गया था। अचानक वजन में कमी आना उनकी हेल्थ को प्रभावित कर सकता है और शायद चिंता का विषय भी बन सकता है। आतिशी ने कहा कि केवल इन्हीं को देखते हुए, केजरीवाल को 7 दिन बढ़ाने की जमानत याचिका दायर की है, इसमें कोई राजनयिक मंशा नहीं है।

 

Full View

Tags:    

Similar News