उत्तराखंड के मैदानी शहरों में तापमान रिकॉर्ड ऊंचाई पर

उत्तराखंड में कई दिनों तक हुई भारी बारिश से मौसम सुहावना हो गया था लेकिन अब एक बार फिर पारा चढ़ने लगा है;

Update: 2017-06-05 11:59 GMT

देहरादून। उत्तराखंड में कई दिनों तक हुई भारी बारिश से मौसम सुहावना हो गया था लेकिन अब एक बार फिर पारा चढ़ने लगा है। राज्य के कई मैदानी शहरों में तापमान रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, देहरादून, रूड़की और पंतनगर में लू जैसी स्थिति बनी हुई है। 

स्थानीय मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में कुछ समय तक लू जारी रहेगी। देहरादून में रविवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि पंतनगर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। 

मौसम अधिकारी का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में पारा और चढ़ सकता है। मुक्तेश्वर में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस क चढ़ गया।हालांकि, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरगढ़ में शाम को मौसम सुहावना बना हुआ है। 
 

Tags:    

Similar News