हर भारतीय के दिल में गुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी की छाप : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी की छाप हर भारतीय के दिल में है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-05 11:02 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी की छाप हर भारतीय के दिल में है। मोदी ने गुरु गोबिंद की 350वीं जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व में शिरकत करने के लिए पटना रवाना होने से पहले कहा, "गुरु गोबिंद सिंह जी अदम्य साहस और अद्भुत ज्ञान से परिपूर्ण थे। उनकी बहादुरी प्रत्येक भारतीय के दिल और दिमाग में बसी हुई है।"
मोदी ने कहा, "गुरु गोबिंद सिंह जी का पूरा जीवन लोगों की सेवा करने और सच्चाई, न्याय एवं करुणा के मूल्यों के प्रचार-प्रसार में रहा।"गुरु गोबिंद सिंह सिखों के 10वें गुरु थे।