बंगाल में तीन मछुआरों नौकाओं के पलटने से कम से कम 19 मछुआरों के डूबने की आशंका
बंगाल की खाड़ी में कल रात तीन मछुआरी नौकाओं के पलटने से कम से कम 19 मछुआरों के डूबने की आशंका;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-17 14:54 GMT
काकद्वीप। बंगाल की खाड़ी में कल रात तीन मछुआरी नौकाओं के पलटने से कम से कम 19 मछुआरों के डूबने की आशंका है।
मछुअारा कल्याण संघ के अध्यक्ष बिनस मैती ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि इन लापता 19 मछुअारों की तलाश में भारतीय तट रक्षक बल और पश्चिम बंगाल की तटीय पुलिस को लगाया गया है। यह घटना कल आधी रात की है।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह मौसम साफ होने पर हजारों नौकाआें के साथ मछुअारे समुद्र में उतरे थे लेकिन शाम को मौसम खराब होन पर अधिकांश मछुआरे अपनी नौकाओं के साथ लौट आए मगर तीन नौकाओं मोलेश्वर जायकृष्ण और शिवानी के साथ मछुआरे समुद्र में फंस गए और बाद में ये तीनाें नौकाएं डूब गई । मोलेश्वर छैमारी द्वीप के समीप और दो अन्य नौकाएं लुडियाल्दी द्वीप के पास डूबी ।