मप्र में बिजली कंपनी का सहायक प्रबंधक निलंबित
मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2024-02-03 10:04 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गंजबासौदा संभाग अंतर्गत स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना संबंधी प्राप्त आवेदनों को अनुचित रूप से लंबे समय तक लंबित रखा गया।
इस लापरवाही के लिए गंजबासौदा संभाग के बगरौदा वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक जितेन्द्र कुमार मेहरा को जिम्मेदार पाया गया और तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।