नाटो के काफिले पर हमला, 8 की मौत

अफगानिस्तान में नाटो के काफिले पर बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में आठ नागरिकों की मौत हो गई;

Update: 2017-05-03 16:48 GMT

काबुल| अफगानिस्तान में नाटो के काफिले पर बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में आठ नागरिकों की मौत हो गई। इसमें हमलावर भी मारा गया। देश के आतंरिक मामलों के मंत्रालय ने मृतकों के आंकड़ों की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले में 24 लोग घायल हो गए।

अमेरिकी सुरक्षाबल-अफगानिस्तान के प्रवक्ता अमेरिकी नौसेना के कैप्टन विलियम सैल्विन ने बताया कि माइन रिजिसटेंट एंबुश प्रोटेक्टेड (एमआरएपी) के काफिले को निशाना बनाकर काबुल में हमला किया गया।

उन्होंने तोलो न्यूज के हवाले से बताया, "काबुल में सुबह एमआरएपी के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया गया। हमले में गठबंधन सेवा के तीन सदस्य घायल हो गए। सभी की हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है।"

विस्फोट मैक्रोयान क्षेत्र के अब्दुल हक चौक के पास हुआ। रिपोर्टों के अनुसार, यह कार बम हमला था और हमलावर ने काफिले के वहां से गुजरने के लिए इंतजार किया था।

अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, "काबुल में आतंकवादी हमले में निर्दोषों की मौत पर बेहद दुखी हूं। मैं इस हमले की निंदा करता हूं और पीड़ितों के साथ खड़ा हूं।" आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

इस हमले में एक बख्तबंद सैन्य वाहन सहित तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। कई अन्य कारों तथा इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। जिस इलाके में यह हमला हुआ, उसमें अमेरिकी दूतावास तथा सर्वोच्च न्यायालय भी हैं।

Tags:    

Similar News