असम राइफल्स के जवानों ने नशीले पदार्थ के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में असम राइफल्स के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.70 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किया है।;

Update: 2018-05-22 18:48 GMT

इम्फाल। मणिपुर की राजधानी इम्फाल में असम राइफल्स के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.70 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किया है।

असम राइफल्स के अधिकारी ने बताया कि आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया , जब वह नशीले पदार्थ पहुंचाने चुराचंदपुर जा रहा था। उसके वाहन की तलाशी लिए जाने पर 230 ग्राम हेरोइन और 11 हजार की संख्या में वाईआईवाई टेबलेट बरामद किये गये । बरामद पदार्थों की कीमत 1.70 करोड़ रूपये बतायी गयी है। 

असम राइफल्स के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपी और बरामद पदार्थों को मोरेह पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया है। एक और घटना में असम राइफल्स ने अपने अभियान के तहत भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।

Tags:    

Similar News