असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा के विवादित बोल

गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने विवादित बयान दिया;

Update: 2017-11-23 12:27 GMT

 नई दिल्ली। गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि "कैंसर पाप का फल है , ये सब पूर्व जन्म के कर्मों का नतीजा है , ये ईश्वरीय न्याय है,  ईश्वरीय न्याय होकर रहता है,  कोई इससे बच नहीं सकता।"

कैंसर को पाप का फल बताने के बाद भी मंत्री जी यहीं नहीं रुके उन्होंने इसे माता-पिता की गलती भी करार दिया। हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि जरूरी नहीं कि गलती हम ही करें, कई बार माता-पिता भी गलती कर देते हैं जिसकी सजा भुगतनी पड़ती है।

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी पर ऐसा अजीबो-गरीब बयान देकर बीजेपी नेता हेमंत बिस्व सरमा विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा ''असम के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा - कैंसर पिछले जन्म के पाप का फल है, एक आदमी पर पार्टी बदलने का क्या ये असर होता है। 

'Cancer is divine justice for sins' says Assam Minister Sharma. That is what switching parties does to a person.

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 22, 2017


 

आपको बता दें कि पहले हेमंत बिस्व की गिनती कांग्रेस के बड़े नेताओं में की जाती थी लेकिन असम विधासभा चुनाव में अपना दल बदलते हुए  वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं चिदंबरम के इस ट्वीट के बाद हेमंत बिस्व सरमा भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान पर अपनी गलती मानने की बजाय भगवान कृष्ण को भी बीच में घसीट लिया।

उन्होंने कहा कि "हमारे हिन्दू धर्म की किताब गीता में लिखा है कि हमें पिछले जन्म की सजा भुगतनी पड़ती है , ये कोई मेरा बयान नहीं है ये बात तो भगवान कृष्ण ने कही है।"

हालांकि जब इस विवादित बयान पर कुछ ज्यादा ही बखेड़ा खड़ा हो गया तो आखिरकार उन्हें माफी मांगनी ही पड़ी। लेकिन सवाल ये उठता है कि जिस गंभीर बीमारी से देश की जनता त्रस्त है, जिस बीमारी के इलाज के लिए लोग दुनिया के कोने-कोने में भटक रहे हैं, जिस बीमारी का इलाज डॉक्टर कई दशकों से तलाश रहे हैं, उसी गंभीर बीमारी पर बीजेपी के नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ऐसा बयान दे रहे है। एक आम जन तो छोड़िए स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर क्या ऐसे बयान शोभा देते है।  लोगों को सांत्वना देने की बजाय वो इस गंभीर बीमारी को पापों की सजा बता रहे हैं। 

God makes us suffer when we sin. Sometimes we come across young people suffering with cancer. If you see th background you will come to know that it is divine justice. We have to suffer divine justice: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma in Guwahati (21.11.17) pic.twitter.com/U2ZS5LI1vO

— ANI (@ANI) November 22, 2017


 

Full View

Tags:    

Similar News