आशुतोष से अपने फैसले को वापस लेने का अनुरोध करेंगे: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि आशुतोष से उनके पार्टी पदों से इस्तीफा देने के अपने फैसले को वापस लेने का अनुरोध करेंगे;
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि आशुतोष से उनके पार्टी पदों से इस्तीफा देने के अपने फैसले को वापस लेने का अनुरोध करेंगे।
आप के प्रमुख नेता और प्रवक्ता आशुतोष ने बुधवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की। पत्रकारिता छोड़कर जनवरी 2014 में आप में शामिल होकर राजनीति में कदम रखने वाले आशुतोष ने उसी वर्ष मई में हुए आम चुनाव में दिल्ली की चांदनी चौक सीट से चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह हार गए थे।
सिंह ने आशुतोष के इस्तीफे पर कहा, “ जिदंगी में एक अच्छे दोस्त, एक सच्चे इंसान, एक भरोसेमंद साथी के रूप में उनसे मेरा रिश्ता जीवनपर्यन्त रहेगा। उनका पार्टी से अलग होना मेरे लिए हृदय विदारक घटना से कम नहीं है। उन्होंने कहा हम सब मिलकर आशुतोष जी से अनुरोध करेंगे की वह अपना इस्तीफा वापस लें।”
आप के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने कहा, “ आशुतोष जी को आजादी की मुबारकबाद।”
Happy Independence Day @ashutosh83B Ji
आशुतोष जी को आज़ादी की मुबारक़बाद