अशोक गहलोत ने की बेबी किट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं को निःशुल्क दिये जाने वाले ‘इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट‘ वितरण कार्यक्रम की आज यहां शुरूआत की;

Update: 2020-05-18 16:16 GMT

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं को निःशुल्क दिये जाने वाले ‘इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट‘ वितरण कार्यक्रम की आज यहां शुरूआत की।

 गहलोत ने अपने निवास पर इसकी शुरुआत की। उन्होंने जनाना हॉस्पिटल से आई दो प्रसुताओं सोनम एवं मीनाक्षी की नवजात बालिकाओं को पिंक कलर के किट सौंपे। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा एवं चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद थे।

सरकारी चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को अब पिंक कलर का बेबी किट मिलेगा। जयपुर जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को सोमवार से पिंक कलर का बेबी किट मिलना शुरू हो गया। अन्य जिलों में अगले कुछ दिनों में किट वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया जायेगा।

शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से नवजात बालकों को भी जुलाई 2020 से नीले रंग का किट वितरित किया जायेगा। योजना के तहत प्रतिवर्ष राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाले करीब 11 लाख से अधिक नवजात बालक-बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट दिये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि बच्चे के जन्म लेते ही उसे पुराने कपड़ों में लपेटने से होने वाले इंफेक्शन के खतरे को रोकने और नवजात को हाइपोथर्मिया से बचाने के लिए वर्ष 2019-20 के राज्य बजट में इसकी घोषणा की थी।

Full View

Tags:    

Similar News