दिल्ली एयरपोर्ट पर 134, कर्नाटक में 127 उड़ानें रद्द, यात्रियों को भारी परेशानी

इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट सोमवार को भी जारी रहा। दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों पर कई उड़ानें रद्द हुईं और कई में देरी दर्ज की गई;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-12-08 04:49 GMT

आईजीआई एयरपोर्ट ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस चेक करने की दी सलाह

  • इंडिगो संकट से दिल्ली और मुंबई में उड़ानों में देरी
  • एयरपोर्ट टीमों ने यात्रियों की सुविधा के लिए जारी किए विशेष निर्देश

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट सोमवार को भी जारी रहा। दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों पर कई उड़ानें रद्द हुईं और कई में देरी दर्ज की गई। यात्रियों की बढ़ती असुविधा को देखते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट ने सुबह 6:30 बजे एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से फ्लाइट का ताज़ा स्टेटस चेक करने की अपील की।

एडवाइजरी में कहा गया कि इंडिगो की उड़ानों में देरी संभव है, इसलिए यात्रियों को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी एयरलाइन से जानकारी लेनी चाहिए। इसमें यह भी उल्लेख किया गया कि एयरपोर्ट की टीमें रुकावटों को कम करने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। मेडिकल सहायता सहित अन्य मदद के लिए सूचना डेस्क पर ग्राउंड स्टाफ उपलब्ध रहेगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो, बस और कैब जैसे सार्वजनिक परिवहन विकल्पों की जानकारी भी दी गई। साथ ही रियल-टाइम अपडेट के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी गई। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कुल 134 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें 75 प्रस्थान और 59 आगमन वाली थीं। वहीं, बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर भी 127 उड़ानें रद्द की गईं।

Tags:    

Similar News