आशीर्वाद हॉस्पिटल ने शुरू किया कैंसर जागरूकता सप्ताह

महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए आशीर्वाद ईक्सी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर हॉस्पिटल 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच स्तन कैंसर जागरूकता सप्ताह चला रहा है;

Update: 2021-10-08 10:15 GMT

रायपुर। महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए आशीर्वाद ईक्सी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर हॉस्पिटल 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच स्तन कैंसर जागरूकता सप्ताह चला रहा है। जिससे लोगों को सही समय में कैंसर का उपचार करवाने में मदद मिलेगी। इस कैंसर जागरूकता सप्ताह में क्या खास है? पढिय़े पूरी खबर में...

 

कैंसर न सिर्फ पीडि़त की ही जान तो लेता ही है, बल्कि कई बार तो इससे पीडि़त का परिवार तक बर्बाद हो जाता है। ऐसे कई मामले देखने-सुनने को मिले हैं, जिसमें मरीज़ों को जिन्दगी से हाथ तो धोना पड़ा ही, साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी ध्वस्त हुई है। इस दुसाध्य रोग के प्रति जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से आशीर्वाद हॉस्पिटल, रायपुर में स्तन कैंसर जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

डंगनिया में शीतला माता मंदिर के पास स्थित आशीर्वाद अस्पताल में 4 अक्टूबर से यह जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ है। इस अभियान के तहत 9 अक्टूबर तक स्तन कैंसर से संबंधित जाँच की जाएगी। इस अभियान में नि:शुल्क स्तन एवं पेल्विस की जांच एवं परामर्श और पेप टेस्ट, सोनो मेमोग्राफी न्यूनतम दरों पर की जा जा रही है। जो इस अभियान में शामिल होकर जांच करवाना चाहते हैं, वो सुबह 10 बजे से 2 बजे तक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

डॉक्टर नलिनी मढ़रिया और डॉक्टर दीपिका बेले अपनी उच्च गुणवत्तापूर्ण सेवा से कई मरीजों का सफल इलाज कर उनके जीवन को खुशहाल बना चुकी हैं। ज़रूरतमंद महिलाएँ इन अनुभवी डॉक्टर्स की सेवाओं का लाभ उठा सकती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News