आशा आंगनवाड़ी व एएनएम को दिया प्रशिक्षण
तहसील में सोमवार को आशा आंगनवाड़ी व एनएनएम को काल सेंटर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी टीकम सिंह ने ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस पर सभी को विस्तार से प्रशिक्षण दिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-19 18:02 GMT
जेवर। तहसील में सोमवार को आशा आंगनवाड़ी व एनएनएम को काल सेंटर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी टीकम सिंह ने ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस पर सभी को विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
साथ ही गर्भवती का पता चलते ही गर्भवती महिला का पंजीकरण व टेटनस के टीके लगाने के लिए कहा गया।
सीडीपीओ संध्या सोनी ने बताया कि अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनको तुरंत पीएचसी के लिए संदर्भित करना है और उनकी फोन द्वारा निगरानी करनी है।