जब तक पीएम मोदी हैं, पिछड़ों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता : गिरिराज सिंह

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता हताश और निराश हैं;

Update: 2024-05-17 23:58 GMT

पटना। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता हताश और निराश हैं।

राहुल गांधी कहते हैं भाजपा डेढ़ सौ पार नहीं करेगी, उनकी मां सोनिया गांधी कहती हैं कि भाजपा 200 सीट भी नहीं जीत रही है। उनको अंदाज नहीं है चुनावी नतीजों के दिन जब भाजपा 400 के पार जाएगी तो इन लोगों का सब भ्रम दूर हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव और राहुल गांधी मुसलमानों को आरक्षण देकर खत्म करना चाहते है। मैं तमाम पिछड़ों और सनातनी यादव से कह रहा हूं कि आंदोलन करो। जब तक मोदी हैं, कोई आरक्षण छीन नहीं सकता।

छपरा मदरसा में बम ब्लास्ट पर गिरिराज ने कहा कि मैं तो छपरा से आ रहा हूं। छपरा का बम ब्लास्ट यह बताता है कि बिहार सहित तमाम मदरसा और मस्जिद जितने हैं वह आतंकवाद को ही बढ़ावा देते हैं। इसके लिए राहुल गांधी और लालू यादव जिम्मेदार हैं।

Full View

Tags:    

Similar News