27 मई को हरियाणा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करेंगे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 27 मई को हरियाणा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे
सिरसा। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 27 मई को हरियाणा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे ।
इसके अलावा पार्टी के हरियाणा प्रभारी गोपाल राय तथा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ायेंगे । प्रदेश की राजनीति में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने संगठन के विस्तार की दिशा में काम शुरू कर दिया है तथा इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।
इसी कड़ी में पार्टी 27 मई को कुरूक्षेत्र में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया कर रही है जिसमें किसान, मजदूर व रिक्शा चालकों को नेता बनने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो हरियाणा में स्थापित राजवंशों से टक्कर लेने का काम करेंगे।
यह जानकारी पार्टी के सिरसा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र एडवोकेट ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रदेशभर से बूथ स्तर तक के पदाधिकारी भाग लेंगे। प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में वक्ताओं की फौज भी तैयार की जाएगी,साथ-ही पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की दिशा में भी कई अहम फैसले लिए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष ने शिविर में भाग लेने के इच्छुक जिलावासियों से 27 मई को अधिक-से-अधिक संख्या में कुरूक्षेत्र पहुंचने का आह्वान किया है।