अरविंद केजरीवाल को अकाली-भाजपा कार्यकर्ताओ ने दिखाये काले झंडे
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या के गम्भीर स्तर तक पहुंचने पर इसका समाधान निकालने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातचीत करने के उदेश्य से यहां पहुंचे;
मोहाली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या के गम्भीर स्तर तक पहुंचने पर इसका समाधान निकालने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातचीत करने के उदेश्य से यहां पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिरोमणि अकाली दल(शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने आज काले झंडे दिखाये।
केजरीवाल का काफिला जैसे ही हवाईअड्डे से बाहर निकला तो रास्ते में सड़क के दोनों ओर मौजूद शिअद कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की तथा उन्हें काले झंडे दिखाये।
इस दौरान कुछ कार्यकर्ताआें ने मुख्यमंत्री के काफिले पर सफेद पाउडर के पैकेट भी फैंके। अकाली कार्यकर्ता का यह विरोध आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब प्रदेश संयोजक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा की ड्रग मामले में कथित संलिप्प्ता को लेकर फाजिल्का की एक अदालत द्वारा हाल ही समन जारी किये जाने को लेकर था। अकाली-भाजपा के अलावा कांग्रेस भी श्री खैरा को आप से बर्खास्त करने की मांग कर रही हैं।