आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में इजाफा का केजरीवाल ने किया वादा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान भरोसा दिलाया है कि सात दिन में उनके वेतन में वृद्धि पर फैसला लिया जाएगा;

Update: 2017-07-16 02:18 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान भरोसा दिलाया है कि सात दिन में उनके वेतन में वृद्धि पर फैसला लिया जाएगा। उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सभी मांगों पर विचार करने व सुरक्षा के पहलुओं पर विचार करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सुरक्षा के मुद्दे पर मैं उपराज्यपाल से बात करूंगा।

दरअसल कई कार्यकर्ताओं ने काम के दौरान धमकियां मिलने व हमले की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसके अलावा शनिवार को छह हजार ई-रिक्शा चालकों को 30 हजार रूपए की सब्सिडी भी दी।

मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-रिक्शा वायु प्रदूषण का पुख्ता हल है और दिल्ली में बैटरी से चलने वाली वाहनों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मौजूदगी में उन्होने 26 ई-रिक्शा मालिकों को तुरंत सब्सिडी पत्र सौंपे। लाभान्वित रिक्शा मालिकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

बता दें कि सरकार ने छह हजार ई-रिक्शा पर सब्सिडी का ऐलान किया था और सब्सिडी के मद में पहले 15 हजार रूपए देती थी लेकिन बीते साल अप्रैल माह से यह राशि 30 हजार रूपए कर दी गई।

योजना के मुताबिक कोई भी ई-रिक्शा मालिक इस सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकता है। यह सब्सिडी दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की शुद्ध वायु फंड से दी जाती है। इससे पहले सरकार ने फरवरी 2016 में 2850 ई-रिक्शामालिकों को यह सब्सिडी दी थी।

Tags:    

Similar News