अरविंद केजरीवाल ने पांच प्यारों से की मुलाकात

 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज भाई मेजर सिंह के निवास पर पांच प्यारों से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया।;

Update: 2017-01-31 14:58 GMT

अमृतसर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज भाई मेजर सिंह के निवास पर पांच प्यारों से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया।  केजरीवाल ने कहा कि पांच प्यारे भाई मेजर सिंह, भाई सतनाम सिंह, भाई मंगल सिंह , भाई तरलोक सिंह और भाई सतनाम सिंह से मुलाकात करना एक अच्छा अनुभव रहा।

उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के पांच प्यारे सदा मानवता के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैैं। पांच प्यारों से मिलकर उनको सकून मिला है। उन्होंने कहा कि मैने उनसे मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए अभियान को पूरा करने के लिए आर्शीवाद लिया है। 

Tags:    

Similar News