कांग्रेस ने सिर्फ स्वार्थ के लिए हिंदू आतंकवाद का दिया था नारा: अरुण जेटली

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कांग्रेस पर हिंदू आतंक का नारा उछालने और राजनीतिक फायदा उठाने के लिए फर्जी सबूतों के आधार पर मामले दाखिल करने का आरोप लगाया;

Update: 2019-03-29 18:35 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कांग्रेस पर हिंदू आतंक का नारा उछालने और राजनीतिक फायदा उठाने के लिए फर्जी सबूतों के आधार पर मामले दाखिल करने का आरोप लगाया।

हरियाणा में आतंक-रोधी अदालत द्वारा 2007 में समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद को बरी किए जाने के कई दिनों बाद, जेटली ने यह बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि संप्रग कार्यकाल के दौरान इकट्ठा किए गए सबूत के आधार पर अदालत में मामले चले थे।

उन्होंने कहा, "इसी वजह से शायद जो हिंदुओं को आतंकवादी मानते थे, वे धर्म के प्रति अपनी आस्था दिखा रहे हैं।"

भाजपा नेता ने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में, जब कोई सबूत नहीं था तो हिंदू समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए हिंदू आतंकवाद की परिकल्पना को भारत के इतिहास में पहली बार गढ़ा गया।

उन्होंने कहा, "इस तरह के तीन-चार मामले आए, लेकिन कोई भी अदालत में टिक नहीं सका। कांग्रेस ने राजनीतिक फायदा हासिल करने और पूरे हिंदू समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए हिंदू आतंकवाद की फर्जी परिकल्पना का निर्माण किया। उन्हें समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।"

पिछले हफ्ते, एनआईए की एक अदालत ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले असीमानंद समेत चार आरोपियों को बरी कर दिया था। विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पाकिस्तानी थे।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा, "फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह बिना कोई सबूत के मामला था..कई निर्दोष लोग मारे गए। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इसकी जिम्मेदारी संप्रग नेतृत्व की है। समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। आप वास्तविक दोषियों की तरफ नहीं गए। हिंदू आतंक की परिकल्पना का निर्माण करने के लिए आपने गलत लोगों को पकड़ लिया।"
 

Full View

 

Tags:    

Similar News