ललित सुरजन की कलम से - कांग्रेस के शुभचिंतक (!)

'भारतीय जनता पार्टी व संघ परिवार कांग्रेस को नीचा दिखाने, उसकी हंसी उड़ाने और उस पर वार करने का कोई मौका न छोड़े, यह उससे अनपेक्षित नहीं था;

Update: 2025-11-17 21:22 GMT

'भारतीय जनता पार्टी व संघ परिवार कांग्रेस को नीचा दिखाने, उसकी हंसी उड़ाने और उस पर वार करने का कोई मौका न छोड़े, यह उससे अनपेक्षित नहीं था। किन्तु राजनीतिक विश्लेषकों एवं पत्रकारों को ऐसी क्या जल्दी है?

फिर भी अगर वे कांग्रेस का चुनावोत्तर आकलन करना चाहते हैं, तो उन्हें उत्तराखंड के उपचुनावों में पार्टी को मिली सफलता का नोटिस अपने विश्लेषण के लिए लेना चाहिए। उन्हें इस तथ्य पर भी ध्यान देना चाहिए कि बिहार में जदयू के साथ गठजोड़ करने में कांग्रेस ने काफी तत्परता दिखाई, जिसका लाभ उपचुनाव में एक सीट हासिल करने के रूप में मिला।

फिर लोकसभा में विपक्ष का नेता पद भले ही कांग्रेस को न मिला हो, लेकिन मल्लिकार्जुन खडग़े को दलनेता बनाकर क्या पार्टी ने सही संकेत नहीं दिया?'

(देशबन्धु में 17 सितम्बर 2014 को प्रकाशित)

https://lalitsurjan.blogspot.com/2014/09/blog-post_17.html

Tags:    

Similar News