विधायक राजकुमार को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तराखंड में रुद्रपुर के क्षेत्रीय विधयक राजकुमार ठुकराल को फोन पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने आज आखिरकार दबोच लिया और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है
रुद्रपुर। उत्तराखंड में रुद्रपुर के क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल को फोन पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने आज आखिरकार दबोच लिया और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि गत 25 सितम्बर को श्री ठुकराल के मोबाइल पर उन्हें कई फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी थी।
विधायक ठुकराल के छोटे भाई संजय ठुकराल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया था।
हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने फोन पर धमकी देने वाले को दबोचने के लिए टीमें गठित की और आरोपी को आखिरकार दबोच लिया गया।
आरोपी की पहचान पल्लवपुरम मेरठ निवासी सतीश चन्द्र शर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया सतीश जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में चीनी मिल में काम करता था जहां उसने छह वर्ष काम किया।
जिसके पश्चात उसने मिल में काम छोड़ दिया और वर्तमान में बेरोजगार है। उसकी जान पहचान रूई के कारोबारी मुकेश शर्मा से हुई।
वर्तमान में मुकेश मुम्बई में रह रहा है और उसका यहां पंतनगर सिडकुल की फैक्ट्री में माल आपूर्ति का काम है।
मुकेश का एक फैक्ट्री पर काफी रुपया बकाया था जिसके लिए उसने विधायक ठुकराल से मदद ली जिनके प्रयास से उसको बकाये की काफी धनराशि हासिल हो सकी।
इसके पश्चात सतीश ने विधायक से नौकरी दिलाने के लिए बातचीत की।
विगत दिवस सतीश ने नशे की हालत में विधायक को फोन किया और उनसे गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस सतीश से गहरी पूछताछ कर रही है।
इधर मामले की जानकारी मिलने पर विधायक ठुकराल भी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और पकड़े गये आरोपी से भी घटना के संदर्भ में जानकारी ली।