फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने षनिवार को मुखबिर की सूचना पर एक युवक को फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की बाइक के साथ गिरफतार कर जेल भेजा;

Update: 2022-11-12 21:43 GMT

जेवर। कोतवाली पुलिस ने षनिवार को मुखबिर की सूचना पर एक युवक को फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की बाइक के साथ गिरफतार कर जेल भेजा है।

कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जहांगीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार षनिवार को सदिग्धों की तलाष में गस्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर कर सूचना पर झाझर रोड स्थित नगलिया मोड से एक युवक को फर्जी नम्बर प्लेट लगी अपाचे बाइक व एक चाकू के साथ गिरफतार कर लिया। पूछताछ में युवक की पहचान अली अहमदपुर उर्फ गढी निवासी अनिल के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेष किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News