थाने में पदस्थ उप-निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के रायपुरिया थाने में पदस्थ एक उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है;

Update: 2017-04-13 16:27 GMT

झाबुआ। मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के रायपुरिया थाने में पदस्थ एक उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा की गयी कार्रवाई में उप निरीक्षक सी आर पटेल को बल्लू दायमा से 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी चोरी के एक मामले में अपने पोते अर्पित का नाम निकवालने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
 

Tags:    

Similar News