अवैध हीरा खदान मामले में आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सैकड़ों की संख्या में चल रहीं उथली हीरा खदानों के चलते जंगल उजड़ रहा;
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सैकड़ों की संख्या में चल रहीं उथली हीरा खदानों के चलते जंगल उजड़ रहा है। इस मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वन क्षेत्र में हीरों की खोज कर अपनी किस्मत चमकाने की तमन्ना में बड़ी तादाद में लोगों द्वारा अवैध खदानें चलाई जा रही हैं। इससे बेशकीमती सागौन वृक्षों के अलावा सतकठा के पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा है।
उत्तर वनमंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में रविवार को कार्रवाई करते हुए वन अधिकारियों ने अवैध हीरा खदान चला रहे आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से खुदाई के औजार और गड्ढे से पानी निकालने के लिए उपयोग में लाई जा रही डीजल पम्प मशीन जप्त की है।
मौके से सतकठा की 552 नग बल्लियां भी वरामद हुई हैं।
विश्रामगंज के उप वन मंडलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने आज बताया कि वन विभाग की टीम ने बीट सरकोहा के बारा झिंनी नाला में हीरों की तलाश के लिए खुदाई करा रहे पन्ना निवासी केदारनाथ उर्फ कित्तू को गिरफ्तार किया गया है। मामले में वन विभाग द्वारा आरोपी के खिलाफ वन अपराध का प्रकरण कायम किया गया है।