बेंगलुरु में गैरकानूनी तरीके से दूरसंचार एक्सचेंज चलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

 टेलीकॉम विभाग की शिकायत पर सिटी अपराध शाखा के अधिकारियों ने गैर कानूनी तरीके से दूरसंचार एक्सचेंज चलाने वाले 38 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-08-01 17:41 GMT

बेंगलुरु।  टेलीकॉम विभाग की शिकायत पर सिटी अपराध शाखा के अधिकारियों ने गैर कानूनी तरीके से दूरसंचार एक्सचेंज चलाने वाले 38 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

यह व्यक्ति विदेशी कॉल को घरेलू कॉल में बदलता था और इंटरनेट का प्रयोग करता था जिसकी वजह से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) नुकसान हो रहा था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तमिजुल्ला के रूप में हुयी है। टेलीकॉम विभाग से शिकायत मिलने के बाद सीसीबी ने सहायक आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष जांच दल का गठन किया। दल ने सदगुनटेपलाया थाने के तहत आने वाले बिस्मिल्लानगर में चार मंजिला इमारत में टेलीफोन एक्सचेंज जो वॉयस ऑवर इंटरनेट प्रोटोकॉल पर अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को घरेलू कॉल बनाने का पता लगाया। 

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि तमिजुल्ला बंगलादेश की सुबोज टेलीकॉम की मदद से टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था। सुबोज विद्युत उपकरण के जरिये अंतरराष्ट्रीय कॉल को घरेलू कॉल में बदलने का काम करता था। पुलिस ने दो लाख रुपये, विद्युत उपकरण जिनमें राउटर, गेटवे, बीएसएनएल की 32 सिम, एक टीपी लिंक, एक सीपीयू और एक मॉनिटर बरामद किया।

Full View

Tags:    

Similar News