युवती को अश्लील संदेश भेजने का आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में झुंझुनू के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती को अश्लील संदेश, वीडियो और फोटो भेजने के आरोपी को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-01 02:16 GMT
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती को अश्लील संदेश, वीडियो और फोटो भेजने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी गोपाल सिंह ढाका ने आज बताया कि निजी बीमा कम्पनी में कार्यरत एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि कंपनी का प्रचार प्रसार करने के लिए सलाहकारों की नियुक्ति का जिम्मा भी उसके पास है। सलाहकार नियुक्त करने के लिए वह ढिगाल निवासी महेंद्रसिंह (60) के संपर्क में आई। इसी दौरान उसने महेंद्रसिंह को अपने मोबाइल नंबर दिए। लेकिन महेंद्रसिंह ने न केवल उसे मोबाइल पर
अश्लील मैसेज, फोटो और वीडियो भेजे, बल्कि एक बार आधार कार्ड की कॉपी मांगने पर उसे होटल में आने का भी प्रस्ताव दिया।
उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।