लोन के नाम पर ठगने वाले गिरफ्तार

नामचीन कंपनियों के बहाने फोन करके ठगने वाले चार आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2017-04-21 12:46 GMT

नई दिल्ली। नामचीन कंपनियों के बहाने फोन करके ठगने वाले चार आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान कृष्ण पाल (42), रवि कुमार (27), तिक्शनपाल (24) और रजनीश प्रकाश (35) के रूप में की गई है, जो लोन देने वाली नामचीन कंपनियों के बहाने ठगी का काम करते थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की है, तो वहीं अब उनसे पूछताछ की जा रही है। 

अपराध शाखा उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से अपराध शाखा के पास लोन देने के नाम पर ठगी करने की शिकायतें मिल रही हैं, जिसमें उनको प्रापर्टी लोन, पर्सनल लोन के नाम फोन आते थे और लोन के लिए प्रोसेस फीस मांगकर रफू हो जाते थे। 

उन्होंने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद एसीपी आनंद मिश्रा की देखरेख में टीम का गठन कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई और पीड़ितों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाने लगी। पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए अलग अलग बैंकों के करीब दो दर्जन खातों की जांच की और आरोपी कृष्ण पाल उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों का नाम बताया, जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पूछताछ में पूरे गिरोह में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के शामिल होने की भी जानकारी मिली है, जिनके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। 

Tags:    

Similar News