मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राय की गोली मार कर हत्या करके फरार हुए मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-21 20:08 GMT
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राय की गोली मार कर हत्या करके फरार हुए मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस थाना ठेमी के तहत बिछिया गांव में गोटेगांव तहसील के कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राय की गोली मार कर हत्या करके फरार हुए मुख्य आरोपी ठाकुर विक्रम सिंह परिहार को एक सप्ताह बाद आज जिला न्यायालय में सरेंडर होने के पूर्व दबोच लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।