दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बेहट में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 17:13 GMT
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बेहट में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि 29 अगस्त को रसूलपुर गांव निवासी एक नौ साल की बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ था ।
बालिका से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने स्केच बनवा कर आरोपी की तलाश शुरू की और रामकुमार कश्यप (19) को गांव के बाहर धर दबोचा। उन्होने बताया कि आरोपी नादराणा के पास लगे म्हाडी के मेले में बालिका को उस समय बहला फुसला कर ले गया था जब वह अपनी दुकान में अकेली थी। पुलिस टीम को एसएसपी बबलू कुमार ने 12 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की।