पुलवामा हमले में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार
एनआईए ने वर्ष 2017 में दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के सीआरपीएफ ग्राउंड सेंटर के समीप हमले में संलिप्तता के आरोप में आतंकवादी सगठन जैश-ए-मोहम्मद को मदद पहुंचाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया;
श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने वर्ष 2017 में दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के सीआरपीएफ ग्राउंड सेंटर के समीप हमले में संलिप्तता के आरोप में आतंकवादी सगठन जैश-ए-मोहम्मद को मदद पहुंचाने वाले एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले में रतनीपोरा निवासी इरशाद अहमद रेशी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इसी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि रेशी जैश-ए-मोहम्मद कमांडर नूर मोहम्मद उर्फ नूर त्राली का करीबी सहयोगी था। नूर दिसम्बर 2017 में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमला नूर के मारे जाने के विरोध में बदले के रूप में किया गया था। रेशी को सोमवार को जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।