सेना प्रशिक्षण कमान का कर्नल बलात्कार मामले में गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में सेना प्रशिक्षण कमान के कर्नल रैंक के एक अधिकारी को अपने सहकर्मी की बेटी के साथ बलात्कार के मामले में आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह शिकायत पीड़िता ने दर्ज कराई थी;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-22 23:05 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेना प्रशिक्षण कमान के कर्नल रैंक के एक अधिकारी को अपने सहकर्मी की बेटी के साथ बलात्कार के मामले में आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह शिकायत पीड़िता ने दर्ज कराई थी।
शिमला की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबासिबान ने बताया कि कमान के कर्नल गारिवाल(56) के खिलाफ लक्कर बाजार पुलिस थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया और लडकी की चिकित्सा जांच कराने के बाद इस अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि अारोपी कर्नल कमान में तैनात था और यह लडकी कमान के ही लेफ्टिनेंट कर्नल की पुत्री है।
उन्होंने बताया कि आरोपी कर्नल को कल रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।