जम्मू-कश्मीर में सेना ने गर्भवती महिला की बचाई जान
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में भारी हिमपात में फंसी नौ महीने की गर्भवती महिला और उसके पति को सेना ने सकुशल बचा लिया है
By : एजेंसी
Update: 2019-01-08 01:19 GMT
नई दिल्ली/कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में भारी हिमपात में फंसी नौ महीने की गर्भवती महिला और उसके पति को सेना ने सकुशल बचा लिया है।
सैन्य सूत्रों के अनुसार महिला जाहिदा बेगम और उसका पति दो घंटे से अधिक समय से तक हिमपात में फंसे थे और इसी दौरान प्रादेशिक सेना की 160 इंफेंट्री बटालियन के एक दल ने नियमित गश्त के दौरान इस गर्भवर्ती महिला को अत्यंत गंभीर हालत में पाया। उसे उस समय प्रसव पीड़ा शुरू हो चुकी थी।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि उसे तुरंत वहां से निकालकर कुपवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत बिगड़ने पर हंदवारा अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला ने रविवार को बच्चे को जन्म दिया। दंपत्ती ने त्वरित मदद एवं कार्रवाई के लिए सेना की प्रशंसा की है।