LOC पर पाक सेना की गोलीबारी में जवान घायल
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक भारतीय जवान घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-08 11:01 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक भारतीय जवान घायल हो गया। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तानी बलों ने सोमवार शाम को उड़ी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।
अधिकारी ने कहा, "भारतीय बलों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। घायल जवान को श्रीनगर में सेना के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।"