सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

 मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सेना के एक जवान की सड़क दुर्घटना में माैत हो गयी। वह तीन दिन पूर्व शादी के सिलसिले में छुट्टी पर घर आया था।;

Update: 2017-02-25 10:52 GMT

बैतूल।  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सेना के एक जवान की सडक दुर्घटना में माैत हो गयी। वह तीन दिन पूर्व शादी के सिलसिले में छुट्टी पर घर आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीमपानी गांव के पास एक ट्रक ने बाइक सवार गोलू उइके (25) को कुचल दिया।

जवान की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने पहुंचकर मौके पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस की समझाइश पर जाम खुलवाया गया। ट्रक की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि मर्दवानी गांव निवासी गोलू जामनगर गुजरात में पदस्थ था।

तीन दिन पहले ही वह शादी के सिलसिले में छुट्टी आया था। ग्राम नीमपानी भी शादी के संबंध में गया था और यही से वापस अपने गांव लौट रहा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
 

Tags:    

Similar News