सेना ने कश्मीर में जैश के 3 ठिकानों को खोजकर नष्ट किया
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को आतंवादी संगठन जैश-ए मोहम्मद के तीन ठिकानों का पता लगा कर उन्हें नष्ट कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-05 02:06 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को आतंवादी संगठन जैश-ए मोहम्मद के तीन ठिकानों का पता लगा कर उन्हें नष्ट कर दिया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।
पुलिस ने कहा कि अवंतीपोरा के त्राल इलाके में बुचू-कमला के जंगलों में आतंकी संगठन के आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया।
पुलिस ने कहा, "सर्च अभियान के दौरान जैश के तीन ठिकानों का पता लगाया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया। ठिकानों से विस्फोटक और हथियार जब्त किए गए।"
पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।