सशस्त्र सीमा बल के पास अपना इंटेलिजेंस विंग होगा: राजनाथ
राजनाथ सिंह ने कहा है कि सशस्त्र सीमा बल के पास अपना इंटेलिजेंस विंग होगा जिससे वे देश की सुरक्षा मुस्तैदी से कर पायेंगे;
लखनऊ। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पास अपना इंटेलिजेंस विंग होगा जिससे वे देश की सुरक्षा मुस्तैदी से कर पायेंगे, सिंह ने आज गोमतीनगर एक्स्टेंशन स्थित शहीद पथ के पास एसएफए क्वार्टर व एसएसबी फ्रंटियर आवासीय भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल के पास शीघ्र ही अपना इंटिलिजेंस विंग होगा जिससे वे सीमा पर देश की सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभायेंगे। इसके लिये केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा, 'एसएसबी के जवानों ने जो कश्मीर में भूमिका निभाई है वो काबिले-तारीफ है। सीमा पर जो जवान रहते हैं वो सामान्य नागरिक नहीं हैं। परिवार से अलग रहकर देश की सेवा करते हैं।' केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जवानों ने आतंकवादियों से लड़ने का करिश्माई काम किया है। क्लोज्ड बॉर्डर से ओपन बॉर्डर की सुरक्षा करना कठिन होता है। इसके बावजूद जवान पूरी सुरक्षा कर रहे हैं।
मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने से लेकर मानव तस्करी को रोकने तक के लिये जवान सक्रिय हैं। उन्होने कहा कि नेपाल सीमा से आतंकवाद रोकने तथा वहां आधारभूत सुविधायें बढ़ाने के लिये उत्तर प्रदेश और बिहार से बातचीत की जायेगी ।