उत्तर प्रदेश में सशस्त्र सीमा बल ने तस्कर को किया गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गुजरौलिया गांव के पास सशस्त्र सीमा बल ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से नेपाल को तस्करी कर ले जाया जा रहा;

Update: 2018-04-21 16:05 GMT

सिद्धार्थ नगर।  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गुजरौलिया गांव के पास सशस्त्र सीमा बल ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से नेपाल को तस्करी कर ले जाया जा रहा रेडीमेड कपड़ा बरामद किया।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया नेपाल के कपिलबस्तु जिले के रंगपुर गांव निवासी सुनील रेडीमेड कपड़ों को मोटरसाइकिल से नेपाल ले जा रहा था। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के पहले सशस्त्र सीमा बल ने उसे दबोच लिया।

उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल ने सुनील और बरामद कपड़ों को मोटरसाइकिल समेत कस्टम विभाग को सौंप दिया। बरामद कपड़ों की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये आंकी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News