आर्थिक प्रतिबंध लगाने पर अरब देशों को विचार करना चाहिए: बासिल

लेबनान के विदेश मंत्री गेब्रान बासिल ने कहा है कि अमेरिका को अपने दूतावास इजरायल से यरूशलम स्थानांतरित करने से रोकने के लिए उसके खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने पर अरब देशों को विचार करना चाहिए।;

Update: 2017-12-10 11:34 GMT

काहिरा। लेबनान के विदेश मंत्री गेब्रान बासिल ने कहा है कि अमेरिका को अपने दूतावास इजरायल से यरूशलम स्थानांतरित करने से रोकने के लिए उसके खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने पर अरब देशों को विचार करना चाहिए।

 बासिल ने यहां अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा ' इस निर्णय के खिलाफ अवश्य कार्रवाई करनी चाहिए। इस फैसले के खिलाफ राजनीतिक, आर्थिक और वित्तीय प्रतिबंध अवश्य लगाया जाना चाहिए।' 

गौरतलब है कि गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दशकों पुरानी नीति को बदलते हुए यरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी है और अपने दूतावास को तेल अवीव से यरूशलम ले जाने का आदेश दिया।

संयुक्त राष्ट्र समेत दुनिया के कई देशों की ओर से इजरायल और फलीस्तीन के बीच अशांति की चेतावनियों के बावजूद  ट्रंप ने यह कदम उठाया। 
 

Tags:    

Similar News