बुसान फिल्म महोत्सव में गाएंगे ए.आर. रहमान
दुनिया के जाने-माने संगीतकार व गायक ए.आर.रहमान बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में लाइव परफॉर्मेस करेंगे।;
मुंबई । दुनिया के जाने-माने संगीतकार व गायक ए.आर.रहमान बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में लाइव परफॉर्मेस करेंगे। इस महोत्सव में फिल्म '99 सॉन्ग्स' भी दिखाई जाएगी, जिसके लेखक ग्रैमी और ऑस्कर विजेता संगीतकार रहमान ही हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर उत्साहित रहमान ने कहा, "मैं इस समारोह का हिस्सा बनने और यहां अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर काफी खुश हूं।"
रहमान ने आगे कहा, "फिल्म का संगीत बेहद खास है और इसकी कहानी से इस हद तक जुड़ा हुआ है कि मैं स्क्रीनिंग से पहले इस खास समारोह में इसे दर्शकों के समक्ष लाना चाहता हूं।"
फिल्म '99 सॉन्ग' की स्क्रीनिंग यहां 9 अक्टूबर को होगी। हालांकि इससे पहले रहमान मंच पर लाइव परफॉर्म करेंगे।
विश्वेश कृष्णमूर्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवागंतुक इहान भट्ट भी हैं।