शांतिपूर्ण मतदान के लिए विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  हिमशिखर गुप्ता ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के लिए मतदान;

Update: 2018-10-23 17:17 GMT

महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  हिमशिखर गुप्ता ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के लिए मतदान केन्द्रों में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जिले में कार्यरत वन विभाग के 100 वनरक्षक एवं 36 वनपाल तथा राजस्व विभाग के 876 कोटवारों की ड्यूटी विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की अनुमति की प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा मांग किए जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने छत्तीसगढ़ पुलिस मेन्युअल एवं रेगुलेशन अधिनियम की धारा 17 के तहत विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए वन विभाग के वन रक्षक, वनपाल एवं राजस्व विभाग के कोटवारों को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए विश्ेाष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाने की अनुमति प्रदान की है। 

Tags:    

Similar News