विकासशील देशों को दी जाने सहायता में हो बढ़ोतरी करने की अपील की :दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए विकासशील देशों को दी जाने वाली सहायता में बढ़ोतरी करने की अपील की
केप टाउन । दक्षिण अफ्रीका ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए विकासशील देशों को दी जाने वाली सहायता में बढ़ोतरी करने की अपील की है।
दक्षिण अफ्रीका की पर्यावरण मंत्री नोमवुला मोकोंयाने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की संधि के तहत कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज की 24वीं बैठक (सीओपी-24) में यह अपील की। उन्होंने कहा, “केटोवाइस सम्मेलन में पेरिस समझौते को पूरी तरह कार्यान्वित करने के लिए किये गये कार्य का समीक्षा की जानी चाहिए। साथ ही इस बात का आश्वासन दिया जाना चाहिए कि पेरिस समझौते के राजनीतिक संतुलन को बरकरार रखा जाएगा। विकासशील देशों के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों का नियम-पुस्तिका में समाधान किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि सीओपी24 को अपना ध्यान इस विषय पर केंद्रित करना चाहिए कि वर्ष 2020 तक विकासशील देशों को 100 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि प्रतिवर्ष जलवायु परिवर्तन के लिए प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जलवायु परिवर्तन पर पोलैंड के कोटोविश में सीओपी24 का सम्मेलन रविवार को शुरू हुआ है और इसका समापन्न पोलैंड के राष्ट्रपति के भाषण के साथ 14 दिसंबर होगा।