कर्फ्यू में हुये घाटे के अलावा साल 2019 -20 में कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आबकारी विभाग को ठेके की नीलामी संबंधी कार्य जल्द निपटाने के निर्देश देते हुये कहा है कि मौजूदा हालात में आय को बढ़ाने के प्रयास किये जायें ।;

Update: 2020-05-16 16:06 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आबकारी विभाग को ठेके की नीलामी संबंधी कार्य जल्द निपटाने के निर्देश देते हुये कहा है कि मौजूदा हालात में आय को बढ़ाने के प्रयास किये जायें ।

विभाग की समीक्षा बैठक में कल उन्होंने कहा कि विभाग को 2019 -20 के दौरान कोई घाटा नहीं पड़ा । केवल कोविड संकट के कारण जो वित्तीय नुकसान हुआ है उसका अभी अनुमान लगाना बाकी है। लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान के अलावा विभाग को इस दौरान कोई वित्तीय घाटा नहीं हुआ।

कैप्टन सिंह ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि ठेके की नीलामी के शेष कार्य तेज़ी से निपटाये जायें तथा आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएं। उन्होंने विभाग को लॉकडाउन के कारण पैदा हुए हालातों की ज़मीनी हकीकत का पता लगाने के लिए हर शुक्रवार को वित्तीय वसूलियों को समीक्षा करने के लिए भी कहा।

नयी आबकारी नीति को मंजूरी देने के बाद उसमें संशोधन करने के लिये कहा गया है। पंजाब में सभी अलाट किये ठेके खुल चुके हैं। राज्य में 589 ग्रुपों की तरफ से चलाए जा रहे 4404 ठेके खुल गए हैं। आबकारी विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि चाहे वित्तीय साल 2019 -29 की वसूलियों को अभी अंतिम रूप दिया जाना है लेेकिन आंकड़े संकेत देते हैं कि इस साल की आबकारी आय पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा ज़्यादा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News