अनुराग ठाकुर बने लोकसभा में भाजपा के सचेतक
भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर को लोकसभा में पार्टी का नया सचेतक नियुक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-17 17:00 GMT
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर को लोकसभा में पार्टी का नया सचेतक नियुक्त किया है ।
पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में यह जानकारी दी गयी । ठाकुर को राकेश सिंह के स्थान पर सचेतक नियुक्त किया गया है जिन्हें कुछ समय पूर्व पार्टी की मध्य पदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है ।
संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक संसद के कल से शुरु हो रहे मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार करने के वास्ते बुलायी गयी थी ।