एंटोनियो गुटेरस ने की ईरान हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने ईरान की संसद तथा अयातुल्ला खुमैनी के मकबरे पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है;

Update: 2017-06-08 10:47 GMT

दुबई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने ईरान की संसद तथा अयातुल्ला खुमैनी के मकबरे पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। संरा के महासचिव के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक की ओर से जारी बयान के अनुसार गुटेरस ने शोक संदेश में ईरान हमले में मारे गये लोगों के प्रति समवेदना व्यक्त की तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

 गुटेरस ने कहा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए दुनिया के सभी देशों को एकजुट होकर लड़ना होगा। गौरतलब है कि तेहरान में आत्मघाती हमलावर और बंदूकधारियों ने कल संसद तथा देश के प्रमुख नेताओं में शामिल रहे अयातुल्ला खुमैनी के मकबरे पर हमला किया जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गये। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
 

Tags:    

Similar News