रूस औऱ यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करेंगे गुतारेस

रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़े दो महीने हो गए हैं और यूक्रेन इन दो महीनों में बुरी तरह तबाह हो गया है। लेकिन अब तक युद्ध खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। लेकिन अब यूनाइटेड नेशन्स के महासचिव एंटोनियो गुतारेस रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों के साथ बैठक करने वाले हैं, जिसे युद्ध विराम की बड़ी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।;

Update: 2022-04-24 13:36 GMT

रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़े दो महीने हो गए हैं और यूक्रेन इन दो महीनों में बुरी तरह तबाह हो गया है। लेकिन अब तक युद्ध खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। लेकिन अब यूनाइटेड नेशन्स के महासचिव एंटोनियो गुतारेस रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों के साथ बैठक करने वाले हैं, जिसे युद्ध विराम की बड़ी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

 रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो महीनों से जंग जारी है, इस दौरान लाखों लोगों की जिंदगी तबाह हो गई है, यूक्रेन में शहर के शहर उजड़ गए, लेकिन युद्ध खत्म ही नहीं हो रहा। रूस पर तरह-तरह की पाबंदियां पश्चिमी देशों ने लगाई हैं, मगर फिर भी व्लादीमीर पुतिन झुक नहीं रहे हैं जबकि यूक्रेन में व्लादीमीर जेलेंस्की भी हथियार नहीं डाल रहे हैं। इस बड़ी जंग को रोकने में यूनाइटेड नेशन्स भी नाकामयाब रहा, मगर अब यूएन महासचिव एंटोनियो गुतारेस खुद रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करने पहुंच रहे हैं। लेकिन एंटोनियो गुतारेस रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक करने से पहले सोमवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन से मिलेंगे और मास्को-कीव संघर्ष को समाप्त करने के लिए अपना मध्यस्थता मिशन शुरू करेंगे।
शनिवार शाम संवाददाताओं को जारी विज्ञप्ति में, यूएन  प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि महासचिव तुर्की की राजधानी अंकारा का दौरा करेंगे, जहां एर्दोगन उनकी आगवानी करेंगे। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के लिए तुर्की कूटनीति का केंद्र रहा है। एर्दोगन के साथ परामर्श करने से गुतारेस को मंगलवार को पुतिन और गुरुवार को जेलेंस्की के साथ होने वाली बैठक की तैयारी करने में मदद मिल सकती है।
अपने एजेंडे के बारे में, गुतारेस के एसोसिएट प्रवक्ता एरी कानेको ने कहा, वह नेतृत्व के साथ चर्चा करना चाहते हैं कि लोगों की मदद करने के लिए अभी क्या कदम उठाए जा सकते हैं। वैसे गुतारेस के दौरे को 'युद्ध रोकने का एक प्रयास' कहा जा रहा है लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की इससे खुश नहीं हैं।
जेलेंस्की ने शनिवार को गुतारेस के कीव से पहले मॉस्को जाने और पुतिन से मुलाकात करने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'यूक्रेन से पहले रूस जाना साफतौर पर गलत है। इसमें न तर्क है और न ही न्याय।'

Tags:    

Similar News