श्रीलंका में बौद्ध मंदिरों पर हमले की आशंका : खुफिया विभाग

श्रीलंका में खुफिया विभाग को सूचना मिली है कि चरमपंथी संगठन राष्ट्रीय तौहीद जमात महिला आत्मघाती हमलावरों का उपयोग कर बौद्ध मंदिरों पर हमला कर सकता;

Update: 2019-04-29 15:00 GMT

कोलंबो। श्रीलंका में खुफिया विभाग को सूचना मिली है कि चरमपंथी संगठन राष्ट्रीय तौहीद जमात महिला आत्मघाती हमलावरों का उपयोग कर बौद्ध मंदिरों पर हमला कर सकता है। मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार रात सैंतामारडू क्षेत्र में जिस घर में छापा मारा था, वहां से उन्हें सफेद स्कर्ट और ब्लाउज मिले हैं। यह क्षेत्र कोलंबो से लगभग 364 किलोमीटर दूर है।

अधिकारियों ने कहा कि पिछले महीने 29 मार्च को 29 मुस्लिम महिलाओं ने गिरुल्ला में एक कपड़ों की दुकान से 29,000 श्रीलंकाई रुपयों से ऐसे कपड़ों के नौ जोड़े खरीदे थे।

घर से सफेद कपड़ों के अब तक पांच जोड़े बरामद हुए हैं और खुफिया विभाग शेष कपड़ों को तलाशने का प्रयास कर रहा है।

दुकान की सीसीटीवी फुटेज में कपड़े खरीदने वाली महिलाएं दिख रही हैं।

ईस्टर संडे हमलों के साजिशकर्ताओं की तलाश में देश भर में छापामारी की जा रही है। इन हमलों में 253 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News