सिख विरोधी ताकतें पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहती हैं : जागीर कौर
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सिगरेट पीने की घटना की कड़ी निंदा की;
अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सिगरेट पीने की घटना की कड़ी निंदा की।
बीबी जागीर कौर ने कहा कि सिख धर्म के केंद्र तख्त श्री केसगढ़ साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में एक व्यक्ति के सिगरेट पीने की घटना अत्यंत निंदनीय है जिससे सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा,“ कुछ सिख विरोधी ताकतें इस तरह के जघन्य कृत्यों को अंजाम देकर पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहती हैं और इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। अतीत में पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के कई अपराध हुए हैं। आज तड़के तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सिगरेट पीने की घटना के सिलसिले में लुधियाना के परमजीत सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। ”
बीबी जागीर कौर ने कहा, “ तख्त श्री केसगढ़ साहिब के प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे पुलिस को सौंप दिया है।”
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपी व्यक्ति से इस घटना के पीछे की मंशा का पता लगाया जाए और इस अपराध के पीछे की ताकतों को संगत के सामने लाया जाए। इस तथ्य के बावजूद कि बेअदबी की घटनाओं के दोषियों को अतीत में कई बार पकड़ा गया था, इरादे कभी सामने नहीं आए और उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण ये घटनाएं लगातार हो रही हैं।
बीबी जागीर कौर ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों और उनके पीछे जो बल पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें बेनकाब किया जाना चाहिए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए।