रोमानिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन, 24 पुलिस अधिकारियों समेत 440 घायल
यहां बुचारेस्ट में सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूरी रात चले प्रदर्शन में 24 पुलिस अधिकारियों समेत 440 लोग घायल हो गए, जिसके बाद शनिवार को यहां आपात सेवा की घोषणा कर दी गई;
वियना/बुचारेस्ट। यहां बुचारेस्ट में सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूरी रात चले प्रदर्शन में 24 पुलिस अधिकारियों समेत 440 लोग घायल हो गए, जिसके बाद शनिवार को यहां आपात सेवा की घोषणा कर दी गई। समाचार एजेंसी एफे की रपट के मुताबिक, रोमानिया की राजधानी में भ्रष्टाचार और सरकार के महत्वपूर्ण चेहरों के इस्तीफे की मांग को लेकर जुटे 11,000 लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस, पानी की बौछारों और लाठी का इस्तेमाल किया, जिसके बाद कम से कम 65 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राष्ट्रपति क्लाउस जोहान्निस ने कहा कि पुलिस ने बहुत ही निर्दयता से कार्य किया। हालांकि सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि यह राज्य हिंसा थी और वे लोग केवल हमले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
प्रदर्शनकारी संसद अध्यक्ष लिवियु ड्रेगनिया और प्रधानमंत्री विओरिका डानसिला के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।